एक गरमागरम बहस में भारतीय सेना और यूपीएससी में आरएसएस की विचारधारा के प्रभाव को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए. भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सेना की रेजिमेंटों के युद्धघोष का हवाला देते हुए कहा, "बिहार रेजिमेंट का उद्घोष वाक्य क्या है? बजरंगबली की जय...इनके लिए समस्या ये है की यहाँ भगवानों की बात आ जाती है. अब बजरंगबली की जय इनको सांप्रदायिक नजर आती है." उन्होंने कहा कि सेना और संघ दोनों में राष्ट्र प्रेम की भावना है. इसके जवाब में कांग्रेस के आलोक शर्मा ने कहा कि ये सभी रेजिमेंट कांग्रेस के समय में स्थापित हुई थीं और सरकार को धर्म के मामलों में लोगों को नहीं उलझाना चाहिए.