दिल्ली चिड़ियाघर में अफ्रीकी मूल के इकलौते हाथी शंकर की 17 सितंबर को मौत हो गई. 29 साल के शंकर की मौत एक्यूट कार्डिएक फेल्यूर यानी दिल का दौरा पड़ने से हुई. शंकर को 1998 में ज़िम्बाब्वे सरकार ने भारत को तोहफे में दिया था. उसके साथ मादा हाथी बोमई भी थी. 2005 में बोमई की मौत के बाद शंकर अकेला पड़ गया. जानिए कहानी हाथी 'शंकर' की मौत की.