करीब 2000 किलोमीटर के दायरे में फैली चार लाशों की कहानी सामने आई है. ये चारों लाशें अलग-अलग जगहों से मिलीं, लेकिन इन सभी में एक बात समान थी - पति-पत्नी का रिश्ता. इन सब में जो कहानी सामने आई वो यह थी कि चारों लोग अपने ही पत्नि या पति द्वारा मारे गए है. और सारी ही मैतों मे अवैध संबंध एक समान कड़ी रही.