यूपी के शाहजहांपुर में एक युवक और युवती को हिंदूवादी संगठन द्वारा पूछताछ किए जाने से इतना डर लगा कि उन्होंने रेस्टोरेंट की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. घटना के मुताबिक, दोनों रेस्टोरेंट में थे जब कुछ हिंदू संगठन के सदस्य वहां पहुंचे और उनसे सवाल करना शुरू किया. इस बीच कुछ लोगों ने उनका वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया, जिससे दोनों झल्ला गए. घबराहट में युवक ने खिड़की की ग्रिल निकालकर दोनों ने छलांग लगा दी.