मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में तमिलनाडु सरकार की जांच रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का निरीक्षण हुआ था. इस दौरान कंपनी में 350 से अधिक खामियां पाई गईं, जिन्हें गंभीर और बड़ी श्रेणियों में रखा गया. और साथ ही कफ सिरप गंदगी में बनाई जा रही थी.