वक्फ बिल के समर्थन पर जेडीयू में बगावत शुरू हो गई है। पार्टी के कई मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. बिहार चुनाव से पहले यह नीतीश कुमार के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. जेडीयू नेता संजय झा ने कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार में मुसलमानों के साथ कभी अन्याय नहीं होगा। पार्टी डैमेज कंट्रोल के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है.