राजस्थान में कुछ दुकानों ने मिठाइयों के नाम से 'पाक' शब्द हटाकर 'श्री' जोड़ दिया है, क्योंकि कुछ लोग 'पाक' को पाकिस्तान से जोड़ रहे हैं. एक मिठाई विक्रेता ने बताया, "मांग भी आई और पाकिस्तान के तनाव की वजह से मैसूर पाक की जगह मैसूर श्री मिठाई का नाम रख दिया गया." इस तरह मैसूर पाक, मोती पाक, गोंद पाक और गाजर पाक के नाम बदले गए.