आज तक के शो हल्ला बोल में बिहार की राजनीति में जाति और धर्म के समीकरण पर तीखी बहस हुई, जिसमें वारिस पठान, सुधांशु त्रिवेदी, आलोक शर्मा और अभिषेक झा ने हिस्सा लिया. एआईएमआईएम के वारिस पठान ने महागठबंधन से सवाल किया, '14 फिसद वाला यादव मुख्यमंत्री बन सकता है मगर 19 फीसदी वाला मुसलमान मुख्यमंत्री नहीं बन सकता, ऐसा क्यों?'.