मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि 'डिस्टर्ब करना भी एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है और यह कोई बड़ी बात नहीं है. हम लोकतांत्रिक तरीके से ही विरोध कर रहे हैं और यह करते रहेंगे, यह हमारा अधिकार है. यह भी कहा कि गया कि पूर्व में भी प्रमुख नेताओं ने विरोध को लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बताया था.