भारत ने अपनी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाते हुए यूएवी लॉन्च्ड प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल (ULPGM-V3) का सफल परीक्षण किया है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में इस स्वदेशी हथियार का परीक्षण किया. यह मिसाइल ड्रोन से छोड़ी जाती है और दुश्मन के बंकर, टैंक या ठिकानों को भेदने में सक्षम है.