आज लगा चंद ग्रहण अब समाप्त हो चुका है. भारत में शाम 5 बजकर 20 मिनट पर चंद्र ग्रहण दिखना आरंभ हुआ था. यह चंद्र ग्रहण शाम 6 बजकर 19 मिनट पर समाप्त हो गया. साल के अंतिम चंद्र ग्रहण का भारत में मोक्ष काल आया. ये साल का आखिरी चंद्र ग्रहण था. चंद्रग्रहण खत्म होने के साथ ही लोग स्नान करने घाटों में पहुंचे, वहीं मंदिरों के पट खोले जा रहा हैं, जहां मंत्रोच्चाकरण के साथ शुद्धिकरण किया जा रहा है.