भोपाल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हुई संगोष्ठी में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मध्य प्रदेश के बच्चों के पोषण को लेकर महत्वपूर्ण टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में बच्चे बुनियादी पोषण तक से वंचित हैं, जिससे उनकी सेहत और विकास पर गंभीर प्रभाव पड़ता है.