सेंसर बोर्ड ने फिल्म पठान में तगड़ी काट-छांट की है. फिल्म में बेशर्म रंग गाने से लेकर पठान के कई सीन और डायलॉग्स पर धारदार कैंची चलाई गई है. एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे पठान में सेंसर बोर्ड ने पूरे 12 कट लगाए हैं. बेशर्म रंग गाने में दीपिका के सारे क्लोज़ शॉट एडिट कर दिये गए हैं, ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग बोल रहे हैं कि फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही पठान की वाट लग गई.