सुशांत सिंह राजपूत का आज जन्मदिन है.सुशांत को गए 7 महीने बीत चुके हैं, लेकिन प्रशंसकों के दिल से एक पल के भी वो नहीं गए. सुशांत के चाहने वाले उनके जन्मदिन पर सरकार से बस यही गिफ्ट चाहते हैं कि वो बताए कि उनके हीरो ने कैसे दम तोड़ा. ये इत्तेफाक है कि सुशांत के बर्थडे के दिन इन्हीं से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. सूत्रों के मुताबिक CBI जल्द ही सुशांत की रहस्यमयी मौत के मामले में अपनी रिपोर्ट दे सकती है. ये रिपोर्ट फाइनल फेज में है और जल्द ही CBI इस बारे में कुछ खुलासा कर सकती है. सुशांत के परिवार के अलावा लाखों करोड़ों फैंस सुशांत के लिए लड़ रहे हैं. ऐसे ही फेंस को सलाम करने के लिए सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने एक स्कॉलरशिप का ऐलान किया. श्वेता ने बताया कि एस्ट्रोफिजिक्स के छात्रों के लिए 25.5 लाख रुपये की स्कॉलरशिप शुरू की. श्वेता ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि ये उन छात्रों के लिए होगी जो अमेरिका के बर्कले में एस्ट्रोफिजिक्स की पढ़ाई करना चाहते हैं. दिल्ली के एंड्यूजगंज इलाके की एक सड़क का नाम सुशांत के नाम पर रखा गया है. सुशांत के बर्थडे को उनके फैंस ने कैसे मनाया आइए देखते हैं.
Today is Sushant Singh Rajput's birthday. 7 months have passed since Sushant left the world and it is a coincidence that on the day of Sushant's birthday, a piece of big news related to him has come. Very soon CBI will give the report of Sushant's case, the report is in its final phase.