भोपाल में लव जिहाद और ड्रग माफिया के अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर एक्शन हुआ है। भोपाल के कोका हाताखेड़ा इलाके में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मछली परिवार की अवैध कोठी को तोड़ा जा रहा है। यह तीन मंजिला आलीशान कोठी सरकारी जमीन पर बनाई गई थी। हाल ही में भोपाल में एक बड़ा ड्रग रैकेट पकड़ा गया था, जिसमें मछली परिवार के दो सदस्य यासीन और शावर गिरफ्तार हुए थे। पूछताछ में राजधानी भोपाल में नशे के कारोबार का पूरा नेक्सस सामने आया। पुलिस जांच में पता चला कि मछली परिवार ने पिछले कई सालों में अपने रसूख का इस्तेमाल कर बड़ी संख्या में अवैध संपत्तियां हासिल की हैं। मुख्यमंत्री ने चेताया था कि लव जेहाद और नशे के कारोबार के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री के बयान के 48 घंटे के भीतर ही यह बड़ा एक्शन लिया गया है। करोड़ों रुपए की यह अवैध कोठी पूरी तरह से जमींदोज की जा रही है। प्रशासन को सरकार की तरफ से फ्री हैंड दिया गया है।