ओडिशा के गंजाम जिले में दो दलित युवकों की पिटाई की गई. उन पर गो तस्करी का आरोप लगाकर ₹30,000 मांगे गए, पैसा न देने पर उन्हें पीटा गया, गंदा पानी पिलाया गया और मुंह में घास डालकर घसीटा गया. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जल्द न्याय दिलाने के लिए जांच जारी है.