एबीवीपी के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद दो शख्स सामने आए हैं, जिनका वीडियो वायरल हुआ है. इनमें से एक छात्र अनुराग मिश्रा ने बताया कि वे राष्ट्रवादी छात्र संगठन के कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे से धूप और बारिश में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे. आरोप है कि पुलिस की मदद से कुछ स्थानीय लोगों और यूनिवर्सिटी के गुंडों ने छात्रों को मारना शुरू कर दिया.