ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं. ये दौरा कई मायनों में ब्रिटेन और भारत दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बोरिस जॉनसन का भारत आगमन साधारण बात नहीं है. यूरोपियन यूनियन से अलग होने के बाद भारत के साथ वो अपनी दोस्ती और व्यापार दोनों को बढ़ाना चाहते हैं. गुरुवार को गुजरात में दिन बिताने वाले बोरिस जॉनसन आज शुक्रवार को दिल्ली में थे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों देशों के संबंधों को मजबूती देने के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई. जानें कौन-से रहे वे अहम मुद्दे और ब्रिटिश पीएम के भारत दौरे के हाईलाइट्स.