एक्टर आसिफ बसरा को लोग एक बार को नाम से ना पहचाने पर इनके चेहरे को हर फिल्म प्रेमी जरूर जानेगा. आसिफ बसरा गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बंगले के अंदर फांसी के फंदे से झूलते मिले. पुलिस के मुताबिक, उन्होंने दोपहर 12 से साढ़े 12 के बीच में फांसी लगा ली. बसरा ने धर्मशाला के मैक्डोलगंज में 5-6 साल पहले प्रॉपर्टी लीज पर ली थी और वो यहां लगातार आते थे. यहां वो अपनी विदेशी महिला मित्र के साथ रहते थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आसिफ बसरा गुरुवार को अपने कुत्ते को घुमाने निकले थे. घर लौटकर उन्होंने कुत्ते की ही रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आ रही है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे. हालांकि आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.