बिहार में एनडीए की बैठक में इस बात पर फैसला लिया जा चुका है कि सीएम नीतीश कुमार ही होंगे. सोमवार करीब 4 बजे नीतीश कुमार लगातार सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. डिप्टी सीएम के पद से सुशील कुमार मोदी की विदाई तय मानी जा रही है. उनके नाम पर बैठक में मुहर नहीं लगी है. बिहार को दो नए डिप्टी सीएम भी मिल सकते हैं. सुशील कुमार मोदी ने एक भावुक ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि बीजेपी और संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा. आगे भी जो जिम्मेदारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा. कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.