अरब सागर से उठा ताकतवर तूफान बिपरजॉय अगले कुछ घंटे बाद गुजरात के तट से टकराने वाला है. शाम को कच्छ के जखाऊ पोर्ट से बिपरजॉय के टकराने का अनुमान है. हवा को 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार देने वाला ये तूफान अपने साथ कैसी तबाही ला सकता है उसका अंदाजा समंदर के रौद्र रूप से लगाया जा सकता है.
Biparjoy, a powerful storm rising from the Arabian Sea, is going to hit the coast of Gujarat after a few hours. Biparjoy is expected to collide with Jakhau Port in Kutch.