बिहार में वोटर लिस्ट पर मचे घमासान को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. प्रतिपक्ष दलों और कुछ संगठनों ने आयोग के फैसले के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में कुल 10 याचिकाएं हैं, जिनमें से एक याचिका चुनाव आयोग के पक्ष में है जबकि नौ याचिकाएं फैसले के खिलाफ हैं.