बिहार में चुनाव के माहौल में महिला सम्मान और प्रधानमंत्री पर अपशब्दों को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. तेजस्वी यादव ने अपशब्दों की निंदा की, लेकिन लालू प्रसाद यादव ने इस लड़ाई को 'बिहारी बनाम गुजराती' का रूप दे दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर बिहार बंद के दौरान महिलाओं से बदसलूकी का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया और बिहारियों को हल्के में न लेने की चेतावनी दी.