भारत के चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि भारत को 24 घंटे और साल में 365 दिन हर सुरक्षा संबंधित चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहना होगा. यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब तुर्की के रक्षा मंत्री यासर गूलर और विदेश मंत्री हकन फिदान पहली बार 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद इस्लामाबाद पहुंचे हैं.