बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में जो कुछ होता हैं, जो बाबा दावा करते हैं, उसे कुछ लोग अंधविश्वास बताते हुए गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. अपने ऊपर लग रहे आरोपों के बाद बागेश्वर सरकार ने तमाम कैमरों के सामने अपनी दिव्य शक्ति का LIVE टेस्ट दिया. हालांकि आजतक इस वीडियो की किसी भी तरह से पुष्टि नहीं करता है.
Bageshwar Dham mahant Dhirendra Krishna Shastri shows his so called superpower on Camera. Did he pass or fail? Watch this video to know more.