बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हैमंत द्विवेदी ने चार धाम यात्रा को लेकर कई अहम बातें बताई हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल सनातन धर्म और भगवान बद्री-केदार में गहरी आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं का ही चार धामों में स्वागत होगा. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 25 और 26 के अनुसार धार्मिक परंपराओं और आस्थाओं की रक्षा का अधिकार सुरक्षित है. जल्द बोर्ड में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को लेकर नीति बनाई जाएगी.