आज शाम अयोध्या में सरयू के पचपच घाट 25 लाख से ज्यादा दीपों से जगमगा जाएंगे. इसके साथ ही अयोध्या में एक साथ सबसे ज्यादा दीप जलाने का रिकार्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो जाएगा. अयोध्या में इसके लिए भव्य तैयारी की गई है. 28 लाख दीपों को पचपन घाटों पर पहले ही सजाया जा चुका है. शाम होते ही करीब 30 हजार वॉलंटियर दीप जलाएंगे.