असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएम हिमंता बिस्वा अधिकारियों को डांटते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, सीएम हिमंता बिस्वा सरमा आज क्षेत्र में एक सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे थे. इस दौरान हाइवे पर जाम में फंसी गाड़ियों और एंबुलेंस को देखा तो सीएम हिमंता बिस्वा ने अधिकारी को जमकर फटकार लगा दी. अधिकारी को फटकार लगाते हुए सीएम ने कहा कि ये जाम क्यों लगा है, गाड़ियों को किस लिए रोक दिया गया है, कोई राजा महाराजा आ रहा है क्या. देखें ये वीडियो.