अतीक अहमद का बेटा असद मिट्टी में मिल गया. इसके साथ ही खत्म हो गई उसकी दहशत की कहानी, खत्म हो गया असद का आतंक. अब ना असद है, ना ही उसका खौफ जो अतीक से भी आगे निकलने को बेताब था. इस एनकाउंटर पर विपक्ष ने कई सवाल उठाए. अब असद-गुलाम एनकाउंटर पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. देखें पूरी खबर.