अरुणाचल प्रदेश के बालीपारा, जारिदोर, तवांग नेशनल हाईवे पर भूस्खलन की घटना सामने आई है. वेस्ट कमिंग जिले के डिरांग एरिया में हुए इस भूस्खलन का भयावह दृश्य कैमरे में कैद हो गया. बड़े-बड़े पत्थर तेजी से गिरे, जिससे कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं. कुछ गाड़ियां खाई में भी गिर गईं. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ.