कथावाचक अनिरुद्धाचार्य अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने महिलाओं और लड़कियों को लेकर कुछ टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद कई जगहों पर प्रदर्शन हुए और महिलाओं ने नाराजगी जताई. मथुरा बार एसोसिएशन की महिला अधिवक्ताओं ने उनके बयान को संविधान विरोधी और भड़काऊ बताया. विवाद बढ़ने पर अनिरुद्धाचार्य ने अपने बयान पर सफाई दी और माफी मांगी.