गृहमंत्री अमित शाह आज शाम दिल्ली से कोलकाता के लिए रवाना होंगे और दो दिवसीय बंगाल दौरे की शुरुआत करेंगे. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियों को पुख्ता करना है, जिसके तहत कल वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे और लगभग 1300 मंडल अध्यक्षों की जिम्मेदारी तय करेंगे.