केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट किया है, जिसमें गिरफ्तारी और आत्मसमर्पण को प्राथमिकता दी गई है. एक मजबूत आत्मसमर्पण नीति भी लागू की गई है. हालांकि, जब सुरक्षा बलों पर हमला होता है, तो 'गोली का जवाब गोली से' की नीति अपनाई जाती है.