3 जुलाई से पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद इस बार यात्रा की सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा का अभेद्य घेरा बनाया गया है, जिसमें पूरे रूट पर जवान तैनात हैं, चप्पे-चप्पे पर निगरानी है, सीसीटीवी और ड्रोन से नजर रखी जा रही है. वाटर विंग, महिला कमांडोज, डॉग स्क्वाड और बुलेटप्रूफ मार्क्समैन गाड़ियां भी तैनात की गई हैं.