काबुल से जब गुरु ग्रंथ साहिब जी का सरुप आया तो इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर हो आज जश्न जैसा माहौल हो गया. पालकी साहब नाम की विशेष बस में पूरे अदब के साथ तीनों गुरु ग्रंथ साहिब स्थापित हुए. भारत लगातार अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने में जुटा हुआ है. इसी मिशन में मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर कुल 78 लोगों के साथ वायुसेना का विमान पहुंचा. इनमें 25 भारतीय नागरिक और बाकी अफगानी नागरिक शामिल थे. खास बात ये रही कि इस जत्थे के साथ काबुल से गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों को भी लाया गया है. जो अफगानिस्तान के गुरुद्वारों में मौजूद थीं. दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियों को विशेष स्वागत किया गया. देखिए आजतक संवाददाता कुमार कुणाल की ये रिपोर्ट.