हरियाणा के एडीजीपी पूरण कुमार ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस को उनका नौ पेज का एक पत्र मिला है, जिसमें आठ पेज सुसाइड नोट के हैं. इस नोट में 12 अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिनमें सात से आठ आईपीएस और चार से पांच आईएएस अधिकारी हैं. इनमें से कुछ अधिकारी सेवानिवृत्त हैं और कुछ अभी भी सेवा में हैं. सुसाइड नोट में जातिवाद, पोस्टिंग में भेदभाव, एसीआर में गड़बड़ी, सरकारी आवास न मिलना और प्रशासनिक शिकायतों से परेशान होने का जिक्र है.