आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए सरकारी घर की मांग की है. केजरीवाल ने हाल ही में सीएम का पद छोड़ दिया है और उन्होंने सीएम आवास खाली करने की घोषणा भी की है. आप ने अपनी मांग को समर्थन देते हुए कहा है कि दूसरे पार्टी के अध्यक्षों को सरकारी घर मिलते हैं.