कोलकाता में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ. पाक सर्कस सेवेन पॉइंट क्रॉसिंग पर कई मुस्लिम संगठनों ने रैली निकाली. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह कानून उनके खिलाफ और इस्लामिक कानून के विरुद्ध है. इधर, बिहार में जेडीयू के कई नेता इस्तीफा दे रहे हैं. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा ने जेडीयू को कमजोर करने की साजिश रची है.