पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए. सड़कों पर तीन-तीन फीट तक पानी भर गया, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई. इस जलभराव के बीच बिजली की तारों से करंट फैलने के कारण नौ लोगों की मौत हो गई. यह घटना शहर की व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है.