दिल्ली में कत्ल की एक सनसनीखेज वारदात हुई है.वारदात मंगोलपुरी इलाके की है. हिन्दू महिला की हत्या कर उसके शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया. पुलिस ने कब्र खोदकर महिला का शव बाहर निकाला है. 54 साल की इस महिला का नाम मीना है. हत्या के तीनों आरोपी मुस्लिम हैं. दो जनवरी से मीना लापता थी.
A 54-year-old woman was allegedly murdered by three men in Delhi's Mangolpuri area. Watch this video to know more.