1999 का कारगिल युद्ध एक ऐसा युद्ध था जिसमें पाकिस्तान को बड़ी शिकस्त मिली. इस युद्ध में भारतीय जवानों का अदम्य साहस और टीम स्पिरिट अहम थी. यह युद्ध छल-कपट और विश्वासघात की बुनियाद पर शुरू हुआ, लेकिन वीरता और भारत की विजय के साथ समाप्त हुआ.