प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस ऐतिहासिक मौके पर उन्होंने एक विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, 'वंदे मातरम इस संकल्प का उद्घोष बन गया था और वो उद्घोष था भारत की आजादी का.'