आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक भीषण बस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना पर कुरनूल के एसपी विक्रांत पटेल और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एसपी विक्रांत पटेल ने कहा, 'थोड़े बॉडीस तो दिख रहे हैं, बट वी अरे नॉट एबल टू टेल देम फाइनल नंबर... बॉडीस अरे कंप्लीटली चार्ड? ओके? डीएनए के हिसाब से ही वी कैन आइडेंटिफाई.' यह हादसा तब हुआ जब हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक निजी बस की टक्कर एक बाइक से हो गई, जिसके बाद बस में आग लग गई.