जोमैटो की को-फाउंडर और चीफ पीपुल्स ऑफिसर आकृति चोपड़ा ने दिया इस्तीफा

जोमैटो की को-फाउंडर और चीफ पीपुल्स ऑफिस आकृति चोपड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कंपनी के को-फाउंडर को दीपिंदर गोयल को अपने इस कदम के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने अपने त्याग-पत्र में लिखा, मैं औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंप रही हूं जो आज 27 सितंबर, 2024 को प्रभावी है. 13 साल अविश्वसनीय रूप से बेहतरीन समृद्ध यात्रा रही है.

Advertisement
जोमैटो की सह-संस्थापक आकृति चोपड़ा ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया. (Photo: Akriti Chopra/Linkedin) जोमैटो की सह-संस्थापक आकृति चोपड़ा ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया. (Photo: Akriti Chopra/Linkedin)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की को-फाउंडर और चीफ पीपुल्स ऑफिस आकृति चोपड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित करते हुए कंपनी ने दी है और बताया कि उनका 13 साल लंबा कार्यकाल अब खत्म हो गया है.

कंपनी ने सेबी की लिस्टिंग रेगुलेशन स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए जोमैटो ने कहा कि को-फाउंडर और चीफ पीपुल्स ऑफिसर आकृति चोपड़ा ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिससे खाद्य वितरण दिग्गज में उनका 13 साल का कार्यकाल खत्म हो गया है.

Advertisement

आकृति ने अपने इस्तीफा के बारे में जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल को ईमेल कर जानकारी दी. उन्होंने अपने ईमेल में लिखा, दीपी जैसा कि चर्चा हुई, मैं औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंप रही हूं जो आज 27 सितंबर, 2024 को प्रभावी है.  13 साल अविश्वसनीय रूप से बेहतरीन समृद्ध यात्रा रही है. मैं हर चीज के लिए धन्यवाद देती हूं. मैं बस हमेशा आप से एक कॉल दूर रही हूं. आपको और सभी को शुभकामनाएं.

उन्होंने बताया कि वह साल 2011 में फाइनेंस और संचालन में सीनियर मैनेजर के रूप में जोमैटो में शामिल हुईं थीं. बाद में उन्होंने कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में काम किया. ये पद साल 2020 में अक्षत गोयल को सौंप दिया गया था. फिलहाल वह चीफ पील्पुल ऑफिसर के रूप में कार्यरत थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement