केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को मिलेगी Z कैटेगरी की सुरक्षा, खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद फैसला

सरकार ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. ये सुरक्षा उन्हें राजस्थान में दी जाएगी. दरअसल, पिछले दिनों जयपुर के महारानी कॉलेज में बवाल हुआ था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी वहां मौजूद थे.

Advertisement
गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल फोटो) गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल फोटो)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की सुरक्षा बढ़ाई गई है. सरकार ने उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. ये सुरक्षा उन्हें राजस्थान में दी जाएगी. दरअसल, पिछले दिनों जयपुर के महारानी कॉलेज में बवाल हुआ था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी वहां मौजूद थे.

इस घटना के बाद IB की ओर से शेखावत पर खतरे के आंकलन की रिपोर्ट बाद केंद्र ने राजस्थान में उनको  Z कैटेगरी की सुरक्षा दी है. आपको बता दें कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पंजाब पश्चिम बंगाल दिल्ली सहित कुछ अन्य राज्यों में जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिल रही थी. अब यह सुरक्षा राजस्थान में भी खुफिया विभाग की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर बढ़ा दी गई है. इसके तहत CRPF के 33 कमांडो उनके लिए तैनात रहेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा सदस्य चिराग पासवान को जेड कैटेगरी की VIP सुरक्षा दी थी. ये सुरक्षा उन्हें बिहार में दी गई है. गौरतलब है कि IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर पासवान को ये सुरक्षा दी गई है. इस रिपोर्ट के सामने आने बाद एलजेपी के पासवान गुट ने चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. जिसमें चिराग को बिहार में जान का खतरा बताया गया था. सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक जेड श्रेणी के तहत चिराग पासवान की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात हैं. इनके साथ ही 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर हैं, इसके अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement