Fake News पर सख्त हुआ YouTube, सभी एंटी वैक्सीन कंटेंट को ब्लॉक करेगा

माना जा रहा है कि यह कदम तब उठाया गया जब YouTube और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Facebook और Twitter की आलोचना होना शुरू हुई कि ये सभी स्वास्थ्य संबंधी गलत जानकारी के प्रसार को रोकने के लिए सक्षम नहीं हैं. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST
  • फेक न्यूज़ पर YouTube का कदम
  • सभी एंटी वैक्सीन कंटेंट को ब्लॉक करेगा

देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ़्तार तेजी से आगे बढ़ रही है वहीं वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम अपुष्ट जानकारियां भी शेयर होती देखी गयीं. इसी बीच बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में जानकारी देते हुए कहा गया है कि YouTube ऐसे किसी भी प्रकार के एंटी वैक्सीन कंटेंट को ब्लॉक कर देगा. जानकारी के मुताबिक यूट्यूब पर परमिशन नहीं दिए जाने वाले कंटेंट में ऐसे दावे शामिल हैं कि फ़्लू के टीके से बांझपन होता है और MMR शॉट, जो खसरा और रूबेला से बचाता है, ऑटिज़्म का कारण बन सकता है.  

Advertisement

एक यूट्यूब प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि अल्फाबेट इंक के स्वामित्व वाली ऑनलाइन वीडियो कंपनी रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर और जोसेफ मर्कोला सहित कई प्रमुख एंटी वैक्सीनेशन कार्यकर्ताओं से जुड़े चैनलों पर भी प्रतिबंध लगा रही है. हालांकि कैनेडी ने इस मामले में तुरंत जवाब नहीं दिया है. लेकिन मर्कोला की वेबसाइट के लिए एक प्रेस ईमेल के जरिये यह कहा गया है कि "हम दुनिया भर में एकजुट हैं, हम डर में नहीं रहेंगे, हम एक साथ खड़े होंगे और अपनी स्वतंत्रता बहाल करेंगे." 

माना जा रहा है कि यह कदम तब उठाया गया जब YouTube और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Facebook और Twitter की आलोचना होना शुरू हुई कि ये सभी स्वास्थ्य संबंधी गलत जानकारी के प्रसार को रोकने के लिए पर्याप्त सक्षम नहीं हैं.

हालांकि भले ही सोशल मीडिया के तकरीबन सभी प्लेटफॉर्म फेक न्यूज़ पर सख्त रुख अपना रहे हैं, लेकिन उन्हें दुनिया भर में प्रतिक्रिया का सामना भी करना पड़ता है. मंगलवार को, रूसी राज्य समर्थित ब्रॉडकास्टर आरटी के जर्मन भाषा के चैनल YouTube से हटा दिए गए थे, क्योंकि कंपनी ने कहा था कि चैनलों ने अपनी COVID-19 फेक न्यूज़ नीति का उल्लंघन किया था.


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement