छात्र ने लड़की को भेजे अश्लील मैसेज, सबक सिखाने को उसके दोस्तों ने किडनैप कर किया ऐसा हाल

बेंगलुरु के सोलादेवनहल्ली में कॉलेज छात्र कुशाल का अपहरण कर उसे निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा गया. आरोप है कि उसने एक लड़की को अश्लील मैसेज भेजा था. युवती के दोस्तों ने उसे अगवा कर सुनसान जगह ले जाकर मारपीट की और वीडियो बनाया.

Advertisement
लड़के को किडनैप कर किया ऐसा हाल लड़के को किडनैप कर किया ऐसा हाल

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

कर्नाटक में बेंगलुरु के बाहरी इलाके में एक कॉलेज छात्र का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ क्रूरता का मामला सामने आया है. आरोप है कि कुछ युवाओं ने छात्र को किडनैप कर उसके कपड़े उतार दिए और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. इसके मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, यह घटना 30 जून को बेंगलुरु के पास नेलमंगला तालुक के एक इलाके सोलादेवनहल्ली में हुई. पीड़ित कुशाल ने कथित तौर पर एक लड़की को अश्लील मैसेज भेजा था, जिसने अपने दोस्तों को इसकी जानकारी दी. 30 जून को, आरोपियों ने उसे एक कार में अगवा कर लिया और उसे एक सुनसान जगह पर ले गए. यहां कथित तौर पर कुशाल के कपड़े उतार दिए गए और उसके साथ मारपीट की गई.

उन्होंने कन्नड़ अभिनेता दर्शन और उनके सहयोगियों से जुड़े हाल के हाई-प्रोफाइल मामले का हवाला देते हुए रेणुकास्वामी की हत्या के समान तरीके से उसे जान से मारने की धमकी भी दी. उन्होंने मारपीट का वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में आरोपियों को यह कहते हुए सुना गया कि वह (पीड़ित) रेणुकास्वामी है और वे आरोपी नंबर एक, दो और तीन हैं. सोलादेवनहल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर हमले में शामिल सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'हमने डकैती और अपहरण के आरोप में सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.'

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement