ट्रैक पर लेटकर किया खतरनाक स्टंट, ऊपर से गुजर रही ट्रेन का बनाया रील- Video

असम के हैलाकांडी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आया है. जहां एक युवक को रेलवे ट्रैक पर जानलेवा स्टंट करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
ट्रैक पर लेटकर खतरनाक स्टंट करने वाला गिरफ्तार ट्रैक पर लेटकर खतरनाक स्टंट करने वाला गिरफ्तार

aajtak.in

  • हैलाकांडी,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

असम के हैलाकांडी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आया है. जहां एक युवक को रेलवे ट्रैक पर जानलेवा स्टंट करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान हैलाकांडी जिले के लाला के रोंगपुर इलाके के निवासी पापुल आलम बरभुइया के रूप में हुई है.

ट्रैक पर लेटकर ऊपर से ट्रेन गुजरने का बनाया था वीडियो

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक को बुधवार को लाला पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया. वीडियो में युवक पापुल रेलवे ट्रैक पर बेसुध पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि ट्रेन उसके ऊपर से गुजर रही है. बाद में उसने फुटेज को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें: स्टंटबाजी का खतरनाक खेल: सड़क पर दौड़ती आर्टिगा कार की छत पर युवक ने दिखाए करतब

वहीं, इस वीडियो को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर निंदा भी की और खतरनाक भी बताया. जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया. क्योंकि इससे न केवल युवक को बल्कि अन्य लोगों को भी खतरा हो सकता है. यह गिरफ्तारी ऐसे खतरनाक स्टंट और सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर चेतावनी भी है. 

Advertisement

मामले में पुलिस का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर लेटकर ऊपर से ट्रेन  के गुजरने का वीडियो बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement