66 करोड़ की YABA tablets जब्त, असम पुलिस ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ड्रग्स नेटवर्क की रीढ़ तोड़ दी गई है. आज किए गए दो अलग-अलग मादक पदार्थ विरोधी अभियानों में असम एसटीएफ और करीमगंज पुलिस ने एक वाहन से 66 करोड़ रुपये कीमत की 2 लाख 20 हजार याबा गोलियां जब्त की और पड़ोसी राज्य से आ रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 12 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कहा कि असम पुलिस ने करीमगंज जिले और कार्बी आंगलोंग जिले में नशीले पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.  पुलिस ने नशीले पदार्थ की खेप में 66 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की याबा गोलियां (YABA tablets) जब्त की है. साथ ही  करीमगंज जिले से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ड्रग्स नेटवर्क की रीढ़ तोड़ दी गई है. आज किए गए दो अलग-अलग मादक पदार्थ विरोधी अभियानों में असम एसटीएफ और करीमगंज पुलिस ने एक वाहन से 66 करोड़ रुपये कीमत की 2 लाख 20 हजार याबा गोलियां जब्त की और पड़ोसी राज्य से आ रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- कूचबिहार से बिहार भेजी जा रही थी नशीले पदार्थ की खेप, STF ने जब्त किया 180 किलो ड्रग्स

'मुख्यमंत्री ने असम पुलिस के प्रयासों की सराहना की'

हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि एक अलग घटना में कार्बी आंगलोंग जिले में एक वाहन से 36 हजार याबा गोलियां (YABA tablets) जब्त की गईं है. वहीं, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य को नशा मुक्त बनाने की दिशा में असम पुलिस के प्रयासों की सराहना की है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement