कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले के मंचनबेले गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां एक युवक ने शादी से इनकार करने पर 18 वर्षीय युवती पर टॉयलेट एसिड क्लीनर फेंक दिया. इसके बाद आरोपी ने खुद को डीजल छिड़ककर आग लगा ली. घटना के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवती वैशाली और आरोपी आनंद कुमार रिश्तेदार हैं. आनंद कुमार (22) काफी समय से वैशाली से शादी करना चाहता था. जब वैशाली ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया तो वह बुरी तरह बौखला गया. गुस्से में आकर आनंद ने मंगलवार को वैशाली के चेहरे पर टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया और उसके घर के बाहर खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में शर्मनाक कांड... मस्जिद के पास कमरे में 6 साल की बच्ची से किया यौन उत्पीड़न, मौलवी का पिता अरेस्ट
हालांकि, किस्मत से टॉयलेट क्लीनर ज्यादा शक्तिशाली नहीं था. इससे वैशाली को केवल चेहरे पर जलन और हल्की खुजली जैसे लक्षण हुए. उसका चेहरा सुरक्षित है और किसी तरह की विकृति नहीं हुई है. वहीं, आनंद कुमार को 70 प्रतिशत से अधिक शरीर जल गई हैं और वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
चिक्कबल्लापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है.
aajtak.in